Closing bell: सपाट स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 15,200 के ऊपर

Closing bell: सपाट स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 15,200 के ऊपर

Manmohan Prajapati
Update: 2021-05-25 09:55 GMT
Closing bell: सपाट स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 15,200 के ऊपर
हाईलाइट
  • निफ्टी 10.75 अंक ऊपर 15208.45 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 14.37 अंक नीचे 50637.53 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (25 मई, मंगलवार) सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिली वहीं निफ्टी दोनों में तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 14.37 अंक यानी 0.03 फीसदी नीचे 50637.53 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.75 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 15208.45 के स्तर पर बंद हुआ।

Fuel Price: आज फिर लगी पेट्रोल- डीजल की कीमतों में आग, जानें अपने शहर के रेट

आज JSW स्टील, इचर मोटर्स, ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं HDFC बैंक, HDFC लाइफस रिलायंस, एक्सिस बैंक और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज लाल निशान पर बंद हुए। वहीं IT, FMCG, मेटल, रियल्टी, ऑटो, फार्मा लाल, फार्मा और मीडिया निशान पर बंद हुए।

एयर इंडिया: 45 लाख यात्रियों की क्रेडिट कार्ड समेत पर्सनल जानकारी लीक
 
आपको बता दें कि आज सुबह बाजार मजबूती के साथ खुला था। जहां सेंसेक्स 252.64 अंकों यानी कि 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 50904.54 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 84.20 अंक यानी कि 0.55 फीसदी ऊपर 15281.90 के स्तर पर खुला था।

बात करें बीते सत्र (24 मई, सोमवार) की तो, शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ अंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 111.42 अंक यानी 0.22 फीसदी ऊपर 50651.90 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 22.40 अंक यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 15197.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News