Closing bell: सेंसेक्स में 272.21 की बढ़त, निफ्टी में 106 अंकों की तेजी

Closing bell: सेंसेक्स में 272.21 की बढ़त, निफ्टी में 106 अंकों की तेजी

Manmohan Prajapati
Update: 2021-05-06 10:29 GMT
Closing bell: सेंसेक्स में 272.21 की बढ़त, निफ्टी में 106 अंकों की तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 14
  • 724.80 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 48
  • 949.76 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (06 मई, गुरुवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 272.21 अंक यानी 0.56 फीसदी ऊपर 48,949.76 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 106.95 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 14,724.80 के स्तर पर बंद हुआ। 

महंगाई की मार, लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

आज हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं UPL, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, पावर ग्रिड और NTPC के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज फार्मा, प्राइवेट बैंक और PSU बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें रियल्टी, IT, FMCG, मेटल, ऑटो, फार्मा, मीडिया, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

IDBI बैंक होगा प्राइवेट, सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

बता दें कि आज सुबह बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। इस दौरान जहां सेंसेक्स 172.65 अंकों यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 48850.20 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 54.40 अंक यानी 0.37 फीसदी के उछाल के साथ 14672.30 के स्तर पर खुला था। 

Tags:    

Similar News