कहां जाकर थमेगी रुपए की गिरावट, डॉलर के मुकाबले 8 माह में 9 रुपए गिरा

कहां जाकर थमेगी रुपए की गिरावट, डॉलर के मुकाबले 8 माह में 9 रुपए गिरा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-10 07:25 GMT
कहां जाकर थमेगी रुपए की गिरावट, डॉलर के मुकाबले 8 माह में 9 रुपए गिरा
हाईलाइट
  • 10 सितंबर 2018 को 1 डॉलर 72.66 भारतीय रुपए के बराबर हो गया है
  • डॉलर के मुकाबले कमजोर पड़ते रुपए ने सभी को चिंता में डाल दिया है
  • मार्च में 1 रुपए 0.2 पैसे घटे और 1 डॉलर 65.14 रुपए के हो गया था

डिजिटल डेस्क, भोपाल। डॉलर के मुकाबले कमजोर पड़ते रुपए ने सभी को चिंता में डाल दिया है। 10 सितंबर 2018 को 1 डॉलर 72.66 भारतीय रुपए के बराबर हो गया है। आठ महीने पहले तक जनवरी में 1 डॉलर 63.88 रुपए के बराबर था। फरवरी में 18 पैसे घटने के साथ यह 63.98 रुपए पर पहुंच गया। मार्च में 1 रुपए 0.2 पैसे घटे और 1 डॉलर 65.14 रुपए के बराबर हो गया।

अप्रैल में 52 पैसे और कम हो गए, उस समय 1 डॉलर 65.67 रुपए के बराबर हो गया। मई में 1 रुपए 61 पैसे की और कमी आई, जिसके बाद 1 डॉलर 67.38 रुपए के बराबर हो गया। जून में रुपया 44 पैसे मजबूत होकर 66.94 पर पहुंच गया। रुपए की कीमत जुलाई में 1 रुपए 87 पैसे गिर गई, जिसके बाद 1 डॉलर 68.81 रुपए के बराबर हो गया। अगस्त में फिर रुपए की कीमत घटी। 1.29 रुपए घटने के बाद 1 डॉलर 69.10 रुपए के बराबर हो गया।

Similar News