आठ महीनों के अंदर सरकार ने पेट्रोल में 11 तो डीजल में बढ़ा दिए 13 रुपए

आठ महीनों के अंदर सरकार ने पेट्रोल में 11 तो डीजल में बढ़ा दिए 13 रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-10 06:41 GMT
आठ महीनों के अंदर सरकार ने पेट्रोल में 11 तो डीजल में बढ़ा दिए 13 रुपए
हाईलाइट
  • डॉलर के मुकाबले रु. में गिरावट को भी कारण बताती है सरकार
  • पेट्रोल-और डीजल की कीमत रोजना नए रिकॉर्ड को छू रही है
  • सरकार क्रूड ऑयल महंगा होने का देती है हवाला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पेट्रोल-और डीजल की कीमत रोजाना नए रिकॉर्ड को छू रही है। पिछले आठ माह (जनवरी से 10 सितंबर) के अंदर सरकार पेट्रोल में 11 रुपए तो डीजल में 13 रुपए की बढ़ोतरी कर चुकी है। कभी क्रूड ऑयल महंगा होने की बात कहकर तो कभी रुपए में गिरावट का हवाला देकर सरकार ने धीरे-धीरे फ्यूल की कीमतों में वृद्धि की है। देश की राजधानी दिल्ली में 10 सितंबर 2018 को पेट्रोल की कीमत 80.73 रुपए तो डीजल की कीमत 72.83 रुपए प्रतिलीटर है।

Similar News