Fuel Price: लगातार पांचवे दिन पेट्रोल हुआ महंगा, जानें आज के दाम

Fuel Price: लगातार पांचवे दिन पेट्रोल हुआ महंगा, जानें आज के दाम

Manmohan Prajapati
Update: 2019-11-18 05:37 GMT
Fuel Price: लगातार पांचवे दिन पेट्रोल हुआ महंगा, जानें आज के दाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला सोमवार (18 नवंबर) को भी जारी रहा। यह लगातार पांचवा दिन है जब भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में वृद्धि की है। हालांकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चैन्नई में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इससे पहले रविवार (17 नवंबर) को पेट्रोल के दाम में 11 से 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।

देखा जाए तो पिछले 5 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। क्या है आज देश के महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत, आइए जानते हैं... 

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.05 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 79.71 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 76.74 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल का दाम 76.97 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है।

डीजल की कीमत
इसी तरह डीजल की कीमत दिल्ली में 65.79 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में 69.01 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत  68.20 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए 69.54 रुपए चुकाना होंगे।

कच्चे तेल की कीमतें
विदेशी बाजार में सोमवार को डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में हरे निशान में कारोबार हो रहा है। फिलहाल डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 57.50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर और 63.30 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चा तेल नवंबर वायदा 33 रुपए की मजबूती के साथ 4,134 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News