सोने के दाम में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट, 820 रुपए सस्ता

सोने के दाम में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट, 820 रुपए सस्ता

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-09 11:08 GMT
सोने के दाम में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट, 820 रुपए सस्ता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक दिन पहले सोने के दाम में 990 रुपए की उछाल के बाद दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है। दूसरे दिन सोने के दाम में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को सोने की कीमतें 820 रुपए गिरकर 30,530 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गईं। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे कई फैक्टर हैं, जिनसे सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

ट्रेडर्स ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के ट्रेंड और ऊंची कीमतों के चलते ज्वैलर्स व रिटेलर्स की तरफ से डिमांड सुस्ती का असर सोने की कीमतों पर देखने को मिला। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना 1357.64 डॉलर प्रति औंस का एक साल का उच्च स्तर छूने के बाद एक दिन पहले शुक्रवार को 0.19 फीसदी गिरकर 1346 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं चांदी 0.91 फीसदी गिरकर 17.93 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

ट्रेडर्स के मुताबिक कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच लोकल ज्वैलर्स की तरफ से डिमांड में सुस्ती से यह गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी के भाव 42,000 रुपए प्रति किग्रा पर स्थिर बने रहे। गौरतलब है कि एक दिन पहले शुक्रवार को सोने की कीमत 990 रुपए बढ़कर 31350 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गई, जो पिछले 10 महीनों यानी 2017 का सोने का सबसे हाई लेवल था।

Similar News