कोरोना का ट्रैवल इंडस्ट्री पर बुरा असर: मेकमायट्रिप ने की 350 कर्मचारियों की छंटनी

कोरोना का ट्रैवल इंडस्ट्री पर बुरा असर: मेकमायट्रिप ने की 350 कर्मचारियों की छंटनी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-02 04:09 GMT
कोरोना का ट्रैवल इंडस्ट्री पर बुरा असर: मेकमायट्रिप ने की 350 कर्मचारियों की छंटनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यात्रा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी मेकमायट्रिप ने कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न मुश्किलों की वजह से 350 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। सूत्रों ने बताया कि निकाले गये ज्यादातर कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय अवकाश व संबंधित सेवाओं से जुड़े हुए थे। 

मेकमायट्रिप समूह के कार्यकारी चेयरमैन एवं संस्थापक दीप कालरा और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा कि यह दौर अभी भी अनिश्चित है लेकिन यह तय है कि कंपनी के ऊपर कोविड-19 संकट का लंबे समय तक असर रहने वाला है। उन्होंने कहा, यह अभी तक अस्पष्ट है कि कोविड-19 महामारी के बाद कब जाकर यात्रा सुरक्षित हो सकेगा। 

उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में, हमने बारीकी से प्रभाव का विश्लेषण किया है और कारोबार के बारे में सोचने में काफी समय बिताया है। यह स्पष्ट हो जाता है कि कुछ कारोबार बहुत गहराई से प्रभावित हुए हैं और उन्हें उबरने में बहुत अधिक समय लगेगा। कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि इस छंटनी से 350 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।

Tags:    

Similar News