स्पाइसजेट के पायलटों को नहीं मिलेगी अप्रैल और मई की सैलरी

स्पाइसजेट के पायलटों को नहीं मिलेगी अप्रैल और मई की सैलरी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-29 09:40 GMT
स्पाइसजेट के पायलटों को नहीं मिलेगी अप्रैल और मई की सैलरी

नई दिल्ली, पीटीआइ। स्पाइसजेट अपने पायलटों को अप्रैल और मई का वेतन नहीं देगी। एयरलाइन ने कहा कि जो लोग कार्गो उड़ानों का संचालन कर रहे हैं, उन्हें "ब्लॉक आवर फ्लो" के लिए भुगतान किया जाएगा। स्पाइसजेट के फ्लाइट ऑपरेशन चीफ गुरचरण अरोड़ा ने एक ईमेल के जरिये पायलटों से कहा कि मौजूदा वक्त में हमारे 16 फीसद विमान और 20 फीसद पायलट ही उड़ान भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने पांच मालवाहक विमानों और यात्री विमानों से माल ढुलाई (कारगो ऑन सीट) करके यह उड़ानें भर रहे हैं।

ब्लॉक आवर फ्लो का मतलब है कि पायलट ने जितने बजे से विमान का पहिया हिलाया और जितने बजे तक विमान का पहिया स्थिर हुआ, वह समय। मतलब एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए यदि दो घंटे का समय लगा तो उसी समय का पैसा। एयरलाइन के पास अपने बेड़े में कुल 116 यात्री विमान और पांच मालवाहक विमान हैं।

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सभी कमर्शियल और यात्री उड़ानों पर रोक है। अरोड़ा ने पायलटों से कहा कि हमें अप्रैल और मई 2020 तक कोई वेतन नहीं मिलेगा। हम में से जो लोग कार्गो विमान उड़ा रहे हैं, उन्हें ब्लॉक घंटों के लिए उड़ान भरने के लिए भुगतान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में हम अपने विमानों का परिचालन 50 फीसद तक (मालवाहक और यात्री विमानों से मालवहन) और उड़ान भरने वाले पायलटों की संख्या 100 फीसद तक करेंगे।
 

Tags:    

Similar News