मामूली बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर

ओपनिंग बेल मामूली बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर

Manmohan Prajapati
Update: 2021-11-24 04:59 GMT
मामूली बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर
हाईलाइट
  • निफ्टी 21 अंक की बढ़त के साथ 17
  • 524 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 53 अंक की तेजी के साथ 58
  • 717 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (24 नवंबर, बुधवार) मामूली बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 53 अंक की तेजी के साथ 58,717 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 21 अंक की बढ़त के साथ 17,524 के स्तर पर खुला।

सस्ता होने वाला है पेट्रोल- डीजल! जानें आज क्या है 1 लीटर का दाम?

बता दें कि, कल (23 नवंबर, मंगलवार) सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 700 अंकों की गिरावट के साथ 58 हजार के स्तर के नीचे खुला था। वहीं निफ्टी 170 अंकों की गिरावट के साथ खुला था।

 सहकारी समितियों को नाम में बैंक शब्द के प्रयोग के प्रति चेताया

वहीं दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 198.44 अंक यानी कि 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 58664.55 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 86.80 अंक यानी कि 0.50 फीसदी बढ़त के साथ 17503.35 के स्तर पर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News