Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 172 अंक की बढ़त, निफ्टी में भी तेजी

Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 172 अंक की बढ़त, निफ्टी में भी तेजी

Manmohan Prajapati
Update: 2021-05-06 04:21 GMT
Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 172 अंक की बढ़त, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी में 54.40 अंक का उछाल
  • सेंसेक्स में 172.65 अंकों की तेजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (06 मई, गुरुवार) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 172.65 अंकों यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 48850.20 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.40 अंक यानी 0.37 फीसदी के उछाल के साथ 14672.30 के स्तर पर खुला। 

महंगाई की मार, लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

आज शुरुआती कारोबार के दौरान महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज ऑटो, ONGC, ITC, बजाज फाइनेंस, टाइटन, नेस्ले इंडिया, डॉक्टर रेड्डी, NTPC, सन फार्मा, मारुति, बजाज फिनसर्व, HDFC, पावर ग्रिड,  SBI, HDFC बैंक और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं ICICI बैंक, रिलायंस, एशियन पेंट्स, HCL टेक,इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले। आज कुल 1130 शेयरों में तेजी आई, 271 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 488.99 अंक (1.00 फीसदी) ऊपर 49166.54 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 54 अंक (0.37 फीसदी) ऊपर 14671.90 के स्तर पर था।

IDBI बैंक होगा प्राइवेट, सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

आपको बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 424.04 अंक यानी 0.88 फीसदी ऊपर 48,677.55 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 121.35 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 14,617.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Tags:    

Similar News