Opening Bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 269 अंक ऊपर खुला, निफ्टी में भी की तेजी

Opening Bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 269 अंक ऊपर खुला, निफ्टी में भी की तेजी

Manmohan Prajapati
Update: 2021-07-12 04:40 GMT
Opening Bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 269 अंक ऊपर खुला, निफ्टी में भी की तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 83.20 अंकों की तेजी के साथ 15773 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 269.96 अंकों की तेजी के साथ 52656.15 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (12 जुलाई, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 269.96 अंकों यानी कि 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 52656.15 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 83.20 अंक यानी कि 0.53 फीसदी ऊपर 15773 के स्तर पर खुला।  

Fuel Price: करीब 3 माह बाद डीजल हुआ सस्ता, पेट्रोल के दाम में आज भी बढ़ोतरी

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 260.20 अंक यानी कि 0.50 फीसदी ऊपर 52646.39 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 73.50 अंक यानी कि 0.47 फीसदी ऊपर 15763.30 पर था।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, आईटीसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी, एल एंड टी, मारुति, कोटक बैंक, इंफोसिस, सन फार्मा, भारती एयरटेल,  टेक महिंद्रा, टाइटन, रिलायंस, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, डॉक्टर रेड्डी, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले। आज कुल 1672 शेयरों में तेजी आई, 304 शेयरों में गिरावट आई और 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

बता दें कि बीते सत्र (09 जुलाई, शुक्रवार) में बाजार सुबह गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 193.09 अंकों यानी कि 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 52375.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 61.40 अंक यानी कि 0.39 फीसदी नीचे 15666.50 के स्तर पर खुला था। 

कोविड काल में रिलायंस ने दिए 75 हजार नए रोजगार 

जबकि दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए था। सेंसेक्स 182.75 अंक यानी कि 0.35 फीसदी नीचे 52,386.19 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 38.10 अंक यानी कि 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 15,689.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News