सेंसेक्स 462 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी में भी तेजी

ओपनिंग बेल सेंसेक्स 462 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी में भी तेजी

Manmohan Prajapati
Update: 2022-07-07 05:54 GMT
सेंसेक्स 462 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी में भी तेजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (07 जुलाई 2022, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 462.58 अंक यानी कि 0.86% की बढ़त के साथ 54213.55 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 134.60 अंक यानी कि 0.84% की तेजी के साथ 16124.40 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1375 शेयरों में तेजी देखी गई, वहीं 278 शेयरों में गिरावट आई जबकि 62 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारे हुए ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और एचयूएल थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (06 जुलाई 2022, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 282.28 अंक की बढ़त के साथ 53416.63 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 61.30 अंक की बढ़त के साथ 15872.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को भी बाजार बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 616.62 अंक यानी कि 1.16% की बढ़त के साथ 53,750.97 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 178.95 अंक यानी कि 1.13% की बढ़त के साथ 15,979.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News