Opening bell: सेंसेक्स में 500 अंक की तेजी, निफ्टी में भी आया उछाल

Opening bell: सेंसेक्स में 500 अंक की तेजी, निफ्टी में भी आया उछाल

Manmohan Prajapati
Update: 2021-03-09 04:48 GMT
Opening bell: सेंसेक्स में 500 अंक की तेजी, निफ्टी में भी आया उछाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (09 मार्च, मंगलवार) तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 50,950 के उपर तक चढ़ा और निफ्टी भी 150 अंक चढ़कर 15,109 तक उछला।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 273.09 अंकों की बढ़त के साथ 50,714.16 पर खुला और 50,959.49 उछला, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 50,706.20 रहा।

तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट, जानें आज है पेट्रोल-डीजल की कीमत

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 93.70 अंकों की तेजी के साथ 15,049.90 पर खुला और 15,109.05 तक चढ़ा, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,042.20 रहा।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान ONGC, पावर ग्रिड और बजाज ऑटो के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, एम एंड एम, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और टाइटन शामिल हैं।

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें मेटल, FMCG, IT, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, ISU बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

डॉलर की मजबूती से सोने-चांदी में सुस्ती जारी

सुबह 9.21 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 502.62 अंकों यानी 1.00 फीसदी की तेजी के साथ 50,943.69 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 147.30 अंकों यानी 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 15,103.50 पर बना हुआ था।

Tags:    

Similar News