Fuel Price: फिर लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जानें आज क्या है दाम

Fuel Price: फिर लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जानें आज क्या है दाम

Manmohan Prajapati
Update: 2021-02-09 03:22 GMT
हाईलाइट
  • डीजल 35 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है
  • पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतों में 4 दिन की स्थिरता के बाद आज (मंगलवार, 09 फरवरी) एक बार फिर से आग लगी है। पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी है। वहीं डीजल 35 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। जिसके बाद दोनों ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इन दिनों कच्चे तेल (Crude oil) के दाम में तेजी बनी हुई है। ब्रेंट के दाम 59 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गए हैं। 

इससे पहले पेट्रोल के दाम में 29 से 30 पैसे तक वृद्धि की गई थी। वहीं डीजल भी 30 से 32 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ था। इसके बाद लगातार 4 दिनों तक दोनों ईंधन के भाव स्थिर फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

46 हजार किलोमीटर रेल लाइन पर बिजली से दौड़ेंगी ट्रेनें

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 87.30 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 93.83 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 88.63 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 89.70 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 77.48 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 84.36 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 81.06 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 82.66 रुपए चुकाना होंगे।

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन को भारत रत्न देने की मांग

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

Tags:    

Similar News