राम रहीम का 800 करोड़ का कारोबार बंद, 8 हजार लोग बेरोजगार

राम रहीम का 800 करोड़ का कारोबार बंद, 8 हजार लोग बेरोजगार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-07 16:13 GMT
राम रहीम का 800 करोड़ का कारोबार बंद, 8 हजार लोग बेरोजगार

डिजिटल डेस्क, रोहतक। रेप केस में जेल की हवा खा रहे गुरमीत राम रहीम का करीब 800 करोड़ का कारोबार बंद हो गया है। जिससे करीब 8 हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं। राम रहीम के जेल जाने के बाद उसके कई कारोबार बंद हो गए हैं। जिनमें 8 स्कूल और कॉलेज, फाइव स्टार होटल, सिरसा डेरे की 14 कंपनियां, एमएसजी रिजॉर्ट, सुपर मार्केट की करीब 52 दुकानों में ताले लटक गए हैं। साथ ही राम रहीम के कई बैंक खाते भी सील कर दिए गए हैं जिसके कारण करीब 8 हजार लोगों को बेरोजगार होना पड़ा है।

  • देशभर में करीब 400 डीलर्से ने एमएसजी स्टोर भी बंद कर दिए गए हैं। 
  • पिछले चार साल में खड़ी की 9 कंपनियां
  • वहीं डेरा कमेटी की चेयरपर्सन विपासना इंसा के मुताबिक- पिछले 10 दिनों से सिरसा में डेरा के बिजनेस ऑपरेशंस बंद हैं।
  • डेरा और इससे जुड़ी कंपनी के बैंकिंग ऑपरेशंस भी हाईकोर्ट के आदेश पर सील होने से फंड ब्लॉक हो गए हैं।

ये सामान बेचती है राम रहीम की एमएसजी कंपनी 
चावल, दालें, बिस्किट, आचार, शैम्पू, हेयर ऑयल, चाय, और मिनरल वाटर

Similar News