Share market: सेंसेक्स 484 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,313 के पार बंद हुआ

Share market: सेंसेक्स 484 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,313 के पार बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-23 04:05 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को तेजी रही। सेंसेक्स 484 अंक या 1.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,863.08 पर, जबकि निफ्टी 127 अंक या 1.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,313.90 पर बंद हुआ है।

वहीं बैंक निफ्टी में भी मजबूती देखने को मिली। कोटक महिंद्रा, TCS, ICICI बैंक और HDFC BANK में तेजी रही। आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। IT, मेटल और फाइनेंस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हुई। 

FMCG,पावर शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी 566 अंक चढ़कर 20,267 पर बंद हुआ है। मिडकैप 161 अंक चढ़कर 12,96 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में खरीदारी हुई। 

Tags:    

Similar News