शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 290 अंक चढ़कर 34247 पर बंद

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 290 अंक चढ़कर 34247 पर बंद

IANS News
Update: 2020-06-10 15:31 GMT
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 290 अंक चढ़कर 34247 पर बंद

मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में एक दिन की गिरावट के बाद बुधवार को फिर तेजी लौटी। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 290.36 अंकों यानी 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 34247.05 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का सूचकांक निफ्टी 69.50 अंकों यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 10,116.15 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 72.45 अंकों की बढ़त के साथ 34029.14 पर खुला और 34350.17 तक उछला, जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 33,949.46 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 25.95 अंकों की तेजी के साथ 10072.60 पर खुला और 10148.75 तक चढ़ा, जबकि इसका निचला स्तर 10,036.85 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक 101.84 अंकों यानी 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 12,659.34 पर, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 108.99 अंकों यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 11,955.04 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों मंे से 15 शेयरों में तेजी रही जबकि 15 में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (7.93 फीसदी), कोटक बैंक (2.32 फीसदी), रिलायंस (2.27 फीसदी), एचडीएफसी (2.17 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.88 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में हीरोमोटोकॉर्प (3.92 फीसदी), बजाज ऑटो (2.58 फीसदी), टाटा स्टील (2.44 फीसदी), ओएनजीसी (2.00 फीसदी) और टाइटन (1.90 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 12 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही, जबकि छह सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए और एक सपाट रहा। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में बैंक इंडेक्स (1.79 फीसदी), रियल्टी (1.78 फीसदी), फाइनेंस (1.44 फीसदी), एनर्जी (1.37 फीसदी) और हेल्थकेयर (0.82 फीसदी) शामिल रहे।

गिरावट वाले सेक्टरों में ऑटो (1.00 फीसदी), मेटल (0.41 फीसदी), कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (0.38 फीसदी), तेल एवं गैस (0.37 फीसदी) और कैपिटल गुड्स (0.15 फीसदी) शामिल रहे।

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News