शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 480 अंक ऊपर (राउंडअप)

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 480 अंक ऊपर (राउंडअप)

IANS News
Update: 2020-03-03 13:30 GMT
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 480 अंक ऊपर (राउंडअप)
हाईलाइट
  • शेयर बाजारों में तेजी
  • सेंसेक्स 480 अंक ऊपर (राउंडअप)

मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 479.68 अंकों की तेजी के साथ 38,623.70 पर और निफ्टी 170.55 अंकों की तेजी के साथ 11,303.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 336.87 अंकों की तेजी के साथ 38,480.89 पर खुला और 479.68 अंकों या 1.26 फीसदी तेजी के साथ 38,623.70 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,754.24 के ऊपरी स्तर और 38,142.30 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही। सनफार्मा (6.64 फीसदी), टाटा स्टील (6.43 फीसदी), एनटीपीसी (4.90 फीसदी), ओएनजीसी (4.71 फीसदी) व पॉवरग्रिड (4.67 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -आईटीसी (0.87 फीसदी) व एचडीएफसी (0.07 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 259.21 अंकों की तेजी के साथ 14,763.64 पर और स्मॉलकैप सचकांक 169.67 अंकों की तेजी के साथ 13,773.63 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 84.80 अंकों की तेजी के साथ 11,217.55 पर खुला और 170.55 अंकों या 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 11,303.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,342.25 के ऊपरी और 11,152.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (5.67 फीसदी), बिजली (3.99 फीसदी), यूटीलिटीज (3.93 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (3.77 फीसदी) व आधारभूत सामग्री (3.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1188 शेयरों में तेजी और 1217 में गिरावट रही, जबकि 151 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News