मई में होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, 23 नवंबर से खुलेंगे स्कूल

मई में होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, 23 नवंबर से खुलेंगे स्कूल

Tejinder Singh
Update: 2020-11-06 14:12 GMT
मई में होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, 23 नवंबर से खुलेंगे स्कूल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के बीच प्रदेश में कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को 23 नवंबर से स्कूलों में पढ़ाई के लिए बुलाया जाएगा। जबकि प्रदेश में महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं मई में होंगी। शुक्रवार को प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य मंत्रिमंडल को अवगत कराया गया है। गायकवाड ने कहा कि कोरोना के कारण विद्यार्थियों को फिलहाल ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, लेकिन दीपावली के बाद अब 23 नवंबर से स्कूल शुरू किए जाएंगे। विद्यार्थियों को अभिभावकों की अनुमति से ही स्कूलों में बुलाया जाएगा। स्कूल में एक बेंच पर सिर्फ एक ही विद्यार्थी को बैठने की अनुमति होगी। विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार दिन में दो चरणों में छात्रों को बुलाना होगा, अथवा वैकल्पिक दिन पर विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। इस बारे में फैसले का अधिकार स्कूल प्रबंधन कमेटी और स्थानीय प्रशासन को दिया जाएगा।

गायकवाड ने कहा कि हर साल कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी महीने के आखिरी में शुरू होती हैं, जबकि कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं मार्च महीने के पहले सप्ताह में आयोजित होती हैं। लेकिन कोरोना संकट के कारण मौजूदा शैक्षणिक वर्ष में प्रत्यक्ष स्कूल 15 जून से शुरू नहीं हो सके थे। इस कारण बोर्ड की परीक्षाएं तय समय के बदले मई महीने में ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि मई महीने के बाद मानसून शुरू हो जाता है। बारिश के दौरान परीक्षा के आयोजन में मुश्किल होगी। इससे विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश में देरी हो सकती है। गायकवाड ने कहा कि बोर्ड को परीक्षा के आयोजन के लिए लगभग दो महीने तैयारी में लगते हैं। इसलिए बोर्ड को भी परीक्षा की तैयारी के लिए समय देना पड़ेगा। स्कूली शिक्षामंत्री ने कहा  कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रमों में 25 प्रतिशत कटौती की गई है। इस बारे में शिक्षकों को भी अवगत कराया जा चुका है।

 

Tags:    

Similar News