10 वीं के छात्रों को इसी सत्र में मिलेंगे इंटरनल अंक, सीएम का आदित्य ठाकरे को आश्वासन

10 वीं के छात्रों को इसी सत्र में मिलेंगे इंटरनल अंक, सीएम का आदित्य ठाकरे को आश्वासन

Tejinder Singh
Update: 2019-06-13 16:05 GMT
10 वीं के छात्रों को इसी सत्र में मिलेंगे इंटरनल अंक, सीएम का आदित्य ठाकरे को आश्वासन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में इस शैक्षणिक वर्ष से कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को फिर से इंटरनल अंक मिलेंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे को यह आश्वासन दिया है। स्कूल अंतर्गत दिए जाने वाले इंटरनल अंक रद्द होने के कारण इस बार एसएससी बोर्ड के परीक्षा परिणाम के प्रतिशत में गिरावट आई है। इसके मद्देनजर आदित्य ने मुख्यमंत्री से इंटरनल अंक फिर से शुरू करने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई है। आदित्य ने मुख्यमंत्री से कक्षा 11 वीं के ऑनलाइन प्रवेश के लिए कॉलेज की सीटों को  बढ़ाने की भी मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने सीटों को बढ़ाने का भरोसा दिया है। गुरुवार को आदित्य ने मातोश्री में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। 

स्कूल के राजी होने पर ही बढ़ेगी सीटों की संख्याः तावडे

दूसरी ओर शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने कहा कि कक्षा 11 वीं के ऑनलाइन प्रवेश के लिए सीटों को बढ़ाने को लेकर कॉलेज के प्रिसिंपल और कॉलेज प्रबंधन से चर्चा की जाएगी। यदि संबंधित कॉलेज ज्यादा सीटें बढ़ाने के लिए अनुकूल नजर आए तो उशके लिए प्रयास किया जाएगा। तावडे ने कहा कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में किसी विद्यार्थी का नुकसान नहीं होगा। तावडे ने कहा कि कक्षा 11 वीं में दाखिले के लिए राज्य बोर्ड की तरह सीबीएसई और आईसीएसई के विद्यार्थियों के केवल लिखित अंक मान्य किए जाने को लेकर राज्य सरकार और दोनों बोर्ड के बीच चर्चा शुरू है। 

 

Tags:    

Similar News