महाराष्ट्र में मिले 12 हजार 415 कुष्ठरोगी, ग्राम पंचायतों की बैठक में जागरुकता अभियान 

महाराष्ट्र में मिले 12 हजार 415 कुष्ठरोगी, ग्राम पंचायतों की बैठक में जागरुकता अभियान 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-30 15:13 GMT
महाराष्ट्र में मिले 12 हजार 415 कुष्ठरोगी, ग्राम पंचायतों की बैठक में जागरुकता अभियान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में 12 हजार 415 नए कुष्ठरोगी मिले हैं। पिछले साल सितंबर महीने में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाई गई खोज मुहिम के तहत नए मरीज पाए गए हैं। बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने यह जानकारी दी। शिंदे ने कहा कि नाशिक, रायगड, पालघर और ठाणे में बच्चों में कुष्ठरोग का प्रमाण ज्यादा है। जबकि नागपुर, अमरावती, गडचिरोली, चंद्रपुर, नंदूरबार, जलगांव समेत अन्य जिलों में 500 से अधिक कुष्ठरोगी पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि नए पाए गए कुष्ठरोगियों में से 9 हजार 690 मरीजों ने उपचार पूरा कर लिया गया है। शिंदे ने कहा कि विश्व कुष्ठ रोग दिवस के उपलक्ष्य में जनगागृति पखवाड़ा शुरू किया गया है। राज्य के 22 हजार ग्राम पंचायतों में स्पर्श अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा की बैठक बुलाकर कुष्ठ रोग के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी। स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध स्पर्धा, स्वास्थ्य सम्मेलन समेत अन्य कार्यक्रमों के जरिए कुष्ठ रोग के बारे में लोगों को बताया जाएगा। शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुष्ठ रोग का प्रमाण दर दस हजार से कम पर लाने का लक्ष्य है। दिसंबर 2018 के आखिर तक यह प्रमाण 0.96 प्रतिशत कम हुआ है।

 

 

Similar News