सागर में 16 और दमोह में 4 कोरोना पाँजिटिव मरीज मिले 

सागर में 16 और दमोह में 4 कोरोना पाँजिटिव मरीज मिले 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-19 13:49 GMT
सागर में 16 और दमोह में 4 कोरोना पाँजिटिव मरीज मिले 

डिजिटल डेस्क सागर , दमोह । सागर में आज कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए जबकि 4 नए मामले दमोह में पाए गए ।सागर में आज कोरोना ब्लास्ट हो गया है। सुबह बीएमसी के डीन डॉ. जीएस पटैल ने 16 मरीज पॉजीटिव पाए जाने की पुष्टि करने से हडक़ंप मच गया है। सागर में 9 मई से अब तक 10 दिनों में 34 कोरोना के मरीज मिले है। जबकि अप्रैल में 5 पॉजीटिव पाए गए थे। इनका बीएमसी में इलाज किया गया और स्वस्थ होकर घर चले गए। जो 16 मरीज मंगलवार को मिले है उनमें कोरोना पॉजीटिव आदर्श केसरवानी के परिवार से 10 और  पॉजीटिव शामिल हैं। पॉजीटिव मरीजों में प्रमेंद्र केसरवानी 48, सूर्या देवी  73, रेखा केसरवानी 45, प्रहलाद केसरवानी 60, आयुषी केसरवानी 18, अनुश्री केसरवानी 25, नीलम केसरवानी 47, ओमप्र•ाश केसरवानी 58, मानसी केसरवानी 24, राज केसरवानी 20, आशी केसरवानी 12, नेहा केसरवानी 35, उन्नति केसरवानी 15, माया केसरवानी 60, पूजा अहिरवार 20 और साजिया बेहना 1 वर्ष शामिल हैं। 
दमोह में कोरोना पॉजिटिव संख्या हुई 6
दमोह जिले में मजदूरों के आने के उपरांत लगातार ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है।मंगलवार को जहां तीन पुरुष और एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जिस कारण से अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 हो गई है। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

Tags:    

Similar News