ग्राम स्वराज अभियान में महाराष्ट्र के 192 गांव शामिल 

ग्राम स्वराज अभियान में महाराष्ट्र के 192 गांव शामिल 

Tejinder Singh
Update: 2018-04-20 15:07 GMT
ग्राम स्वराज अभियान में महाराष्ट्र के 192 गांव शामिल 
हाईलाइट
  • अभियान के तहत 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया जाएगा।
  • इसके अनुसार 14 अप्रैल से शुरू इस अभियान को 5 मई तक चलाया जाएगा।
  • केंद्र सरकार की सबका साथ
  • सबका गांव
  • सबका विकास की विशेष मुहिम के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य)
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और मिशन इंद्रधनुष

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार के ग्राम स्वराज अभियान में महाराष्ट्र के 23 जिलों के 192 गांवों को शामिल किया गया है। इस अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न विकास की योजनाओं को गांवों के गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई। इसके अनुसार 14 अप्रैल से शुरू इस अभियान को 5 मई तक चलाया जाएगा। केंद्र सरकार की सबका साथ, सबका गांव, सबका विकास की विशेष मुहिम के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य), प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और मिशन इंद्रधनुष्य इन सातों योजनाओं को गांवों में 100 प्रतिशत लागू करने का लक्ष्य है। अभियान के तहत 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया जाएगा। 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज अभियान, 30 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के तरफ से आयुष्यमान भारत दिवस, 2 मई को किसान कल्याण दिवस मनाया जाएगा। जबकि 5 मई को ग्राम विकास विभाग के माध्यम से आजीविका दिवस का आयोजन किया जाएगा। 

Similar News