गांजा की तस्करी करने वाले 2 गिरफ्तार ,1 लाख रूपये का माल एवं इंडिका कार जप्त

गांजा की तस्करी करने वाले 2 गिरफ्तार ,1 लाख रूपये का माल एवं इंडिका कार जप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-09 08:48 GMT
गांजा की तस्करी करने वाले 2 गिरफ्तार ,1 लाख रूपये का माल एवं इंडिका कार जप्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने आज यहां दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे एक लाख रूपसये का गांजा बरामद किया है । इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा ने बताया कि दिनॉक  08-06-2020 के शाम लगभग 4-45 बजे विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की इंडिका विस्टा कार जिसका रजिस्टेशन नम्बर एमपी 04 सीजी 6424 है में दो व्यक्ति बालाघाट की ओर से अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आये हैं, जो सेठी नगर में एम.जी.एम. स्कूल के पास खडे होकर गांजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं ।  चालक सीट पर बैठा व्यक्ति नीले रंग की शर्ट एवं पीछे बैठा व्यक्ति आसमानी सफेद प्रिंट वाली शर्ट पहने हेै यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथ पकडे जायेंगे। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार एमजीएम स्कूल के पास खुले मैदान में बताये हुये नम्बर की कार खडी दिखी, पुलिस को देखकर ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति कार को स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया । चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने पूछताछ पर अपना नाम अभिलाष उर्फ अल्लू पिता प्रमोद पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी रेत नाका कंचनपुर ग्वारीघाट तथा कार की पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अजय उर्फ अज्जू पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी एम.जी.एम. स्कूल के पीछे सेठी नगर गोरखपुर का रहने वाला बताया, सूचना से अवगत कराते हुये कार की तलाशी ली गयी तो कार के अंदर एक प्लास्टिक की बोरी रखी मिली,  बोरी के अंदर चैक करने पर प्लास्टिक की पन्नि के अंदर 10 पैकिट में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला, जो तौल करने पर  9 किलो 300 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रूपये है, होना पाया गया, कार सहित गांजा एवं 2 मोबाईल जप्त करते हुये आरोपी अभिलाष पाण्डे एवं अजय पटेल के विरूद्ध थाना गोरखपुर में अपराध क्रमांक 339/2020 धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।  प्रारम्भिक पूछताछ पर अभिलाष पाण्डे ने स्वयं की कार होना तथा उक्त गांजा अपने साथी अजय पटेल के साथ बालाघाट से गांजा खरीदकर लाना बताया जिसकी तस्दीक की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News