महाराष्ट्र की ग्रामीण सड़कों के विकास और राष्ट्रीय राजमार्ग रखरखाव के लिए 2040 करोड़ मंजूर

महाराष्ट्र की ग्रामीण सड़कों के विकास और राष्ट्रीय राजमार्ग रखरखाव के लिए 2040 करोड़ मंजूर

Tejinder Singh
Update: 2021-04-22 15:39 GMT
महाराष्ट्र की ग्रामीण सड़कों के विकास और राष्ट्रीय राजमार्ग रखरखाव के लिए 2040 करोड़ मंजूर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केन्द्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) से महाराष्ट्र के राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण सड़कों के विकास तथा रखरखाव के लिए 2040.80 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है। वर्ष 2020-21 के लिए आवंटित इस राशि से कुल 272 परियोजनाओं का कार्य पूरा किया जाएगा। इससे पहले 1 अप्रैल को सीआरएफ के तहत प्रदेश की 11 विभिन्न सड़क परियोजनाओं के उन्नयन, पुनर्वास और पुनर्निर्माण को मंजूरी दी थी और इसके लिए 2800 करोड़ से भी अधिक की राशि को भी स्वीकृति दी थी। इस कड़ी में गुरुवार को 2040.80 करोड़ रुपये लागत की 272 परियोजनाओं को हरी झंडी प्रदान की है। जिन नई सड़कों के रखरखाव, पुलों के निर्माण और राजमार्गों के पुनर्निर्माण परियोजनाओं में अकोला जिले के पूर्णा नदी पर ब्रिज का निर्माण जिसके लिए 11.07 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है। अकोला जिले के नागद-सागड़-हाटा-करंजा-रामजानपुर-हटरुन से ताल बालापुर तक के सड़क निर्माण को 6.32 करोड़ रुपये मंजूर किए है। अकोला जिले के ही उकाली बाजार, नेर नंदखेड़ किन्हेड रोड से ताल तेलहारा तक चौड़ीकरण के साथ इसके मरम्म्त के लिए 6.12 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है।

अमरावती- बडनेरा खंड (होटल गौरी इन से पंचवटी तक) के सड़क पुनर्निर्माण और सुधार को 4.86 करोड़ रुपये मंजूर किए है। अमरावती जिले के ही पिंगला नदी के करीब एनएच -6 पर तलेगांव ठाकुर - ब्रम्हानवाड़ा रोड के निर्माण के लिए 4.93 करोड़ रुपये के बजट को अनुमोदित किया गया है। इन जिलों की छोटी बडी परियोजनाओं के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों और ग्रामीण सड़कों के विकास तथा रखरखाव की योजनानाएं शामिल है।

Tags:    

Similar News