आजीविका मेले में 241 हितग्राहियों को मिला लाभ

आजीविका मेले में 241 हितग्राहियों को मिला लाभ

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-18 08:00 GMT
आजीविका मेले में 241 हितग्राहियों को मिला लाभ

डिजिटल डेस्क जबलपुर।   मानस भवन प्रेक्षागृह में मंगलवार को  एक दिवसीय आजीविका मेला का आयोजन किया गया। मेले में  241 हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया, जिससे हितग्राहियों के होंठों पर मुस्कान दिखाई दी। इस मौके पर हितग्राहियों को लाभांश भी वितरित िकए गए। वहीं उनसे उनके अनुभव जाने गए।  मेले का शुभारंभ सभी अतिथियों  द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। निगमायुक्त  आशीष कुमार ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के हितग्राहियों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शिनी का अवलोकन किया। इस दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री  जयवर्धन सिंह के उद््बोधन का लाइव प्रसारण भी हितग्राहियों को दिखाया गया और प्रसारण देखने के उपरांत  उपस्थित जनसमुदाय को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी।  मेले में पूर्व पार्षद  जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं जनप्रतिनिधि सौरभ नाटी शर्मा की उपस्थिति में हितग्राहियों को लाभांश वितरण किया गया।  अपर आयुक्त वित्त रोहित सिंह कौशल ने बताया कि कौशल एवं आजीविका के 35 नियुक्ति पत्र एवं 70 प्रमाण-पत्र, 2 एलपीजी ऑटो मालवाहक, 70 सिलाई मशीन के स्वीकृति पत्र, 47 रिवॉल्विंग फंड तथा उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण-पत्र वितरित िकए गए। स्व-सहायता समूह व कौशल प्रशिक्षण की महिलाओं द्वारा निर्मित, बाँस के सजावटी सामान, टेराकोटा के बर्तन, संगमरमर की मूर्तियाँ, पूजा के वस्त्र, सॉफ्ट टॉयज, बैग्स व फैंसी ड्रेसेस, घर के उपयोगी थाली पोश, पैर पोश व अन्य उपयोगी वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगायी गई। इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त सुश्री एकता अग्रवाल, सिटी मिशन मैनेजर श्रीमती मंजूला गोंटिया आदि की उपस्थिति रही।
 

Tags:    

Similar News