महाराष्ट्र में मिले ओमिक्रॉन के 26 नए मरीज, दूसरे राज्यों के हैं अधिकांश संक्रमित

संक्रमण महाराष्ट्र में मिले ओमिक्रॉन के 26 नए मरीज, दूसरे राज्यों के हैं अधिकांश संक्रमित

Tejinder Singh
Update: 2021-12-27 15:55 GMT
महाराष्ट्र में मिले ओमिक्रॉन के 26 नए मरीज, दूसरे राज्यों के हैं अधिकांश संक्रमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना के नए स्वरुप ओमिक्रान के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 26 नए मरीज मिले। इनमें सर्वाधिक 11 मरीज मुंबई जबकि 4 ठाणे, 2 नांदेड और नागपुर, पालघर, भिवंडी व पुणे ग्रामीण में एक-एक मरीज मिले हैं। राज्य में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़ कर 167 हो गई है। हालांकि 72 की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। सोमवार को मिले नए मरीजों में 4 गुजरात, 3 कर्नाटक, दो-दो मरीज केरल और दिल्ली के हैं जबकि एक-एक उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ठाणे, नई मुंबई व औरंगाबाद के हैं। दो विदेशी नागरिक हैं।   
 

ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी

नागपुर जिले में धीरे-धीेेरे ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। सोमवार को विदेश से लौटी एक और महिला ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गई है। उसकी हालत स्थिर है। इस महिला के साथ उसका पति भी विदेश से लौटा है। उसकी रिपोर्ट मिली नहीं है। प्रशासन रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। राष्ट्रीय विषाणु प्रयोगशाला पुणे से रिपोर्ट आने के बाद ही प्रशासन द्वारा पुष्टि की जाएगी। फिलहाल दोनों को एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उपचार शुरु है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा के हनुमाननगर जाेन अंतर्गत रहनेवाली 29 साल की महिला दुबई से नागपुर लौटी है। 

Tags:    

Similar News