नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए 3 करोड़ 9 लाख 

नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए 3 करोड़ 9 लाख 

Tejinder Singh
Update: 2018-05-10 14:48 GMT
नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए 3 करोड़ 9 लाख 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में विभिन्न कामों के लिए 3 करोड़ 9 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा गठित अधिकार प्राप्त समिति और राज्य मंत्रिमंडल की उपसमिति ने यह निधि मंजूर किया है। गुरुवार को सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार नागपुर के हिंगणा तहसील के आंबाझरी के कक्ष क्रंमाक 289 की मंजूर 9.90 हेक्टेयर वन जमीन को वन विभाग से कब्जे में लेने के लिए 2 करोड़ 34 लाख 63 हजार रुपए मंजूर किया गया है। इसके अलावा आंबाझरी के कक्ष 298 में 9.90 हेक्टेयर जमीन वन विभाग से लेकर उस जमीन पर लॉग रेंज फायरबट तैयार की जाएगी। इसके लिए 70 लाख 77 हजार 221 रुपए मंजूर किया गया है।  

जंगल कैम्प, गोलीबारी के अभ्यास अन्य प्रशिक्षण  
नागपुर के सुराबर्डी अपारंपरिक अभियान प्रशिक्षण केंद्र में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को जंगल कैम्प, गोलीबारी के अभ्यास अन्य प्रशिक्षण दिए जाते हैं। इस प्रशिक्षण केंद्र में जंगल कैम्पिग के लिए जंगल परिसर में फायरिंग रेंज उपलब्ध नहीं होने के कारण हिंगणा के आंबाझरी की वन विभाग की जमीन लेने का फैसला किया गया है। सुराबर्डी के वडधामना प्रशिक्षण केंद्र में राज्य पुलिस दल के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण के अंतर्गत 25 मीटर शॉटरेंज पायरबट तैयार करने के लिए 3 लाख 71 हजार रुपए दिए गए हैं। 

 

Similar News