3820 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित- स्वस्थ्य हुए 2754, लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमले की 268 वारदातें 

3820 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित- स्वस्थ्य हुए 2754, लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमले की 268 वारदातें 

Tejinder Singh
Update: 2020-06-18 13:54 GMT
3820 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित- स्वस्थ्य हुए 2754, लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमले की 268 वारदातें 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 3820 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि इनमें 2754 पुलिसवाले कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते अबतक 45 पुलिसवालों की मौत हो चुकी है। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमले की भी 268 वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें 851 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में अब तक आईपीसी की धारा 188 के तहत 1 लाख 31 हजार 627 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।आदेश का उल्लंघन करने वाले 27 हजार 159 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है। साथ ही आरोपियों से 7 करोड़ 90 लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना भी वसूला गया है।

पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अवैध यातायात के 1335 मामले दर्ज किए हैं और 83 हजार 61 गाड़ियां भी जब्त की जा चुकी हैं। देशमुख के मुताबिक कोरोना संक्रमण को लेकर 100 नंबर पर पुलिस को किए जाने वाले फोन कॉल भी बढे हैं और अब तक 1 लाख 3 हजार 707 लोगों ने  फोन कर पुलिस से मदद मांगी है। राज्य में कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले 6 लाख 10 हजार 281 लोगों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है। जबकि 734 लोग क्वारेंटाइन के आदेश का उल्लंघन कर बाहर घूमते हुए पकड़े गए हैं। प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य में अब भी 112 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं जिनमें 4138 मजदूरों को खाद्य सामग्री और दूसरी अत्यावश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।  

 

Tags:    

Similar News