चंद्रपुर हवाई अड्डे के भूमि अधिग्रहण के लिए 41 करोड़ मंजूर

चंद्रपुर हवाई अड्डे के भूमि अधिग्रहण के लिए 41 करोड़ मंजूर

Tejinder Singh
Update: 2018-04-26 13:30 GMT
चंद्रपुर हवाई अड्डे के भूमि अधिग्रहण के लिए 41 करोड़ मंजूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रपुर में प्रस्तावित हवाई अड्डा के लिए लगने वाली 463.73 एकड़ निजी जमीन के अधिग्रहण के लिए 41 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसके साथ ही निर्माण कार्य से जुड़े अन्य खर्च के लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। गुरुवार को प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित शासनादेश जारी किया।शासनादेश के मुताबिक चंद्रपुर के जिलाधिकारी और महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी ने सरकार से भूमि अधिग्रहण के लिए निधि की मांग की थी।

सरकार ने अब हवाई अड्डे के कार्यों को प्रशासकीय व वित्तीय मंजूरी दी है। चंद्रपुर हवाई अड्डे के लिए कुल 840 एकड़ जमीन की जरूरत है। इसमें से 332.60 एकड़ जमीन सरकारी और वन जमीन है। जबकि 507.40 एकड़ निजी जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा। निजी जमीन में से 507.40 एकड़ जमीन कब्जे अधिकार वर्ग वाली जमीन है। प्रदेश सरकार ने 332.60 एकड सरकारी जमीन को मुफ्त में देने का फैसला किया है। 

विमानों के लिए हवाई पट्टी बनेगी 
पहले चरण के हवाई अड्डे के निर्माण काम में क्यू-400 व उससे कम क्षमता वाले विमानों के लिए हवाई पट्टी बनाई जाएगी। लगभग 2050 मीटर लंबी और 45 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी के लिए करीब 720 एकड़ जगह की जरूरत है। जबकि दूसरे चरण में ए-320 व उससे कम क्षमता वाले विमानों के लिए लगभग 3000 मीटर लंबी और 45 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए 120 एकड़ अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता है। चंद्रपुर की राजूरा तहसील के विहीरगांव और मूर्ति गांव में महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी के माध्यम से ग्रीन फिल्ड हवाई अड्डा बनाया जाना है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार दो चरणों में इसका काम पूरा होगा।  

 

Similar News