5 से 10 हजार में देते थे चोरी की बाइक - वाहन चोर गिरफ्तार, 4 लाख रुपये कीमती 7 बाइक जब्त

5 से 10 हजार में देते थे चोरी की बाइक - वाहन चोर गिरफ्तार, 4 लाख रुपये कीमती 7 बाइक जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-13 10:10 GMT
5 से 10 हजार में देते थे चोरी की बाइक - वाहन चोर गिरफ्तार, 4 लाख रुपये कीमती 7 बाइक जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल थाना पुलिस ने गुरुवार को दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की हुईं 4 लाख रुपये कीमती 7 बाइक जब्त की हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर करोंदा बाइपास में दबिश दी गई, जहाँ दो लड़के एक बाइक बहुत ही कम कीमत में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। आरोपी वाहन चोर पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें  घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी सुहागी निवासी आदित्य झा, 32 वर्षीय तथा पटेल नगर महाराजपुर निवासी अमर कोरी, 20 वर्षीय से उनके पास मिली बाइक क्रमांक एमपी 20 एमडी 7147 के सम्बंध में पूछताछ की गई तो, दोनों ने मदन महल, अग्रवाल कॉलोनी से चोरी करना स्वीकार किया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 4 अन्य बाइक अधारताल क्षेत्र से, 1 बाइक संजीवनी नगर तथा 1 बाइक रांझी क्षेत्र से चोरी करना स्वीकारा। दोनों ने अपने-अपने घरों में चोरी की बाइक छिपाकर रखी हुईं थीं। बाइक जब्त कर वाहन मालिकों को सूचित किया गया है। आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
दुकान  की टीन काटकर नकदी व मोबाइल ले गए चोर
 अधारताल थानांतर्गत चोरों ने दुकान की टीन काटकर नकदी व मोबाइल चोरी कर लिए। अधारताल निवासी विकास नानकानी 34 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसकी महाराजपुर कांजी हाउस के सामने मोबाइल एवं गार्मेन्ट्स की दुकान है। बुधवार की रात 1030 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था। गुरुवार की सुबह दुकान खोली तो ऊपर का टीन कटा हुआ मिला। जाँच करने पर मोबाइल एवं काउण्टर का ड्रॉज खुला हुआ था। ड्रॉज में रखे 30 हजार रुपये भी गायब थे। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
 

Tags:    

Similar News