31 जुलाई को शिर्डी में जुटेंगे 56 हजार सरपंच, मुख्यमंत्री करेंगे संबोधित 

31 जुलाई को शिर्डी में जुटेंगे 56 हजार सरपंच, मुख्यमंत्री करेंगे संबोधित 

Tejinder Singh
Update: 2019-07-26 14:19 GMT
31 जुलाई को शिर्डी में जुटेंगे 56 हजार सरपंच, मुख्यमंत्री करेंगे संबोधित 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भर के लगभग 28 हजार गांवों के 56 हजार संरपचों और उपसंरपचों की परिषद का आयोजन 31 जुलाई को अहमदनगर के शिर्डी में होगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में संरपचों और उपसंरपचों के रोजाना के कामों की गुणवत्ता तथा उनकी क्षमता बढ़ाने की दृष्टि से सरपंच परिषद का आयोजन होगा। इस संरपच परिषद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संरपचों-उपसंरपचों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रदेश की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे, विपणन मंत्री व अहमदनगर के पालक मंत्री राम शिंदे और अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे। सरपंच परिषद के लिए विधानमंडल के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा। संरपच परिषद में 28 हजार ग्राम पंचायतों के सरपंचों और उपसंरपचों को बुलाया गया है।

इसके अलावा प्रदेश के 34 जिला परिषद के अध्यक्ष और 351 पंचायत समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। सरपंचों और उपसंरपचों के सरपंच परिषद में आने और जाने का खर्च संबंधित ग्रामपंचायतों को उठाना पड़ेगा। इससे पहले बीते 18 जुलाई को ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव असीम गुप्ता ने संरपच परिषद के आयोजन को लेकर बैठक बुलाई थी। उन्होंने वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरिए सभी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और उप मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए थे। 

 

Tags:    

Similar News