सात माह बाद पुनः प्रारंभ हुई जनसुनवाई जनसुनवाई कार्यक्रम के पहले दिन 75 आवेदकों ने प्रस्तुत किये आवेदन

सात माह बाद पुनः प्रारंभ हुई जनसुनवाई जनसुनवाई कार्यक्रम के पहले दिन 75 आवेदकों ने प्रस्तुत किये आवेदन

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-18 08:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विगत सात माहों से बंद जनसुनवाई कार्यक्रम आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुनः प्रारंभ हुआ। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन को जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 75 आवेदन प्रस्तुत किये। आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से आर्थिक सहायता देने, आबादी भूमि का पट्टा, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने, बी.पी.एल.सूची में नाम जोड़ने, जाति प्रमाण पत्र बनाने, अवैध कब्जा हटाने, ऋण पुस्तिका बनवाने, सीमांकन, फौती नामांतरण, सड़क से सिंचाई के लिये पाइप लाइन डलवाने, डायवर्जन कर भूमि विक्रय की अनुमति बावत्, गैर शैक्षणिक स्टाफ के संविलियन, अभिलेख में संशोधन करवाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने, 24 घंटे विद्युत उपलब्ध करवाने, ट्रांसफार्मर लगवाने आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये। जनसुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करने के लिए टोकन की व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर श्री सुमन ने विभिन्न आवेदनों के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही चर्चा कर प्रकरण की वास्तविक जानकारी ली और तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये । इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, एस.डी.एम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह व नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्य सभी एस.डी.एम, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत, सी.एम.ओ. व तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये । कलेक्टर श्री सुमन ने आगामी मंगलवार से खण्ड स्तर पर भी जनसुनवाई कार्यक्रम प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

Similar News