छात्राओं ने प्रधानमंत्री को लिखा 75 फीट लंबा अमृत महोत्सवी पत्र

भारी उत्साह छात्राओं ने प्रधानमंत्री को लिखा 75 फीट लंबा अमृत महोत्सवी पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-18 12:34 GMT
छात्राओं ने प्रधानमंत्री को लिखा 75 फीट लंबा अमृत महोत्सवी पत्र

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). जिला परिषद शाला कामरगांव में अध्ययनरत छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से 75  फीट लंबा पत्र लिखकर अनुठे उपक्रम को अंजाम दिया । स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव संपूर्ण भारत में भारी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है । स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव हर किसी ने अपने अंदाज़ और ढंग से मनाया । हर जगह उत्साह के साथ मनाए गए इस अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला परिषद शाला कामरगांव के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों की मदद से 75 फीट लंबा पत्र लिखा । इस पत्र के माध्यम से छात्रों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी भावनाएं व्यक्त की । पत्र में छात्रों ने अपने विचारों के आविष्कार को दर्शाते हुए विभिन्न चित्र बनाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की । पत्र में छात्रों ने लिखा की हमने क्रांतिकारियों को याद किया क्योंकि उन्होनें हमें आज़ादी दिलाई है । साथही स्वतंत्रता को बरकरार रखनेवाले सैनिकों को भी धन्यवाद देते है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक बद्रिनारायण कोकाटे के मार्गदर्शन में गोपाल खाडे, सभी शिक्षकवृंद और छात्र-छात्राओं ने इस गतिविधि को अंजाम दिया । कारंजा पंचायत समिति के समुह शिक्षाधिकारी श्रीकांत माने और अतुल गणविर ने इस गतिविधियों का जायज़ा लेकर छात्रों की सराहना की । जिला परिषद शाला कामरगाव के छात्र-छात्राओं द्वारा लिखे गए इस 75 फिट पत्र की सभी स्तर से सराहना की जा रही है ।

Tags:    

Similar News