औरंगाबाद में 96 संक्रमित, अकोला में 19 और बुलढाणा में नौ नए मरीज

औरंगाबाद में 96 संक्रमित, अकोला में 19 और बुलढाणा में नौ नए मरीज

Tejinder Singh
Update: 2020-06-17 16:03 GMT
औरंगाबाद में 96 संक्रमित, अकोला में 19 और बुलढाणा में नौ नए मरीज

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में बुधवार को 96 मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3028 हो गया है। अब तक 1658 ने कोरोना को हरा दिया है, जबकि सक्रिय 1207 रोगियों का इलाज जारी है। कुल 167 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
अकोला में 19 नए संक्रमित, एक्टिव 329

अकोला में 19 नए कोरोना संक्रमित

बुधवार को अकोला में 19 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। जिस कारण जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1100 के करीब पहुंचकर 1092 हो चुकी है। एक आत्महत्या के साथ अब तक 56 मरीजों की मौत हो चुकी है, तथा 707 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 329 मरीजों का इलाज चल रहा है। किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

बुलढाणा में मिले नए नौ कोरोना संक्रमित मरीज

बुलढाण में बुधवार को प्राप्त 50 रिपोर्ट में 41 रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव मिली है, तथा 9 रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई हैं। रिपोर्ट में पारपेट, मलकापुर निवासी 60 वर्षीय महिला, 3 वर्षीय बच्ची, 10 व 12 वर्षीय लड़कियां, पातुर्डा तहसील संग्रामपुर निवासी 65 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय पुरूष, 25 वर्षीय तथा 18 वर्षीय युवक शामिल हैं। बालापुर जिला अकोला के 52 वर्षीय पुरूष मरीज की रिपोर्ट शेगांव कोविड सेंटर में पॉज़िटिव मिली है। इस दौरान बुधवार को 6 मरीज स्वस्थ होने से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। 
      
 

Tags:    

Similar News