कर्ज से परेशान किसान ने कुएं में कूंदकर दी जान, सांसद कमलनाथ ने बीजेपी को बताया जिम्मेदार

कर्ज से परेशान किसान ने कुएं में कूंदकर दी जान, सांसद कमलनाथ ने बीजेपी को बताया जिम्मेदार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-09 07:40 GMT
कर्ज से परेशान किसान ने कुएं में कूंदकर दी जान, सांसद कमलनाथ ने बीजेपी को बताया जिम्मेदार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रदेश में किसानों की असमय मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब तक जिले में चार किसानों ने कर्ज के दबाव में आकर मौत को गले लगाया है। ऐसा ही एक मामला मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम भुताई में हुआ है जहां किसान संजय पवार की मौत कुएं में डूबने से हो गई। सांसद कमलनाथ ने किसान संजय पवार की मौत पर दुख संवेदना व्यक्त करते हुए इस मौत का जिम्मेदार भाजपा सरकार को ठहराया है। आरोप है कि कर्ज के बोझ के कारण किसान ने मौत को गले लगाया है । जारी विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि मृतक किसान पर पंजाब नेशनल बैंक का एक लाख रुपए एवं सोसायटी का भी कर्ज था। अपने खेतों की सिंचाई के लिए मृतक ने एक लाख पैंतीस हजार रुपए का कर्ज किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिया था परंतु दुर्भाग्यवश बोर सूखा निकलने पर वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया। श्री नाथ ने मृतक संजय सहित जिले के अन्य ऐसे किसानों की दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि प्रदेश सरकार अब भी नही जागी तो जिले के किसानों को और भी बुरे दिन देखने पड़ेंगे। सांसद कमलनाथ ने इस हृदय विदारक घटना पर दुख प्रकट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री, कृषिमंत्री व जिला प्रशासन से मांग की है कि वे मृतक किसान संजय पवार को तात्कालिक सहायता प्रदान करने के अलावा मृतक के परिजनों को बीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं मृतक के सभी कर्ज माफ  करने हेतु त्वरित कदम उठाए। इसके पूर्व उमरेठ निवासी श्याम चंद्रवंशी,  पांढुर्णा विकासखंड के ग्राम भूली निवासी अरविंद रबड़े व पांढुर्णा विकासखंड के गोरख कवडेती की मौत हो चुकी है।
 पुलिस का कहना है, शराब के नशे में कुएं में गिरा
मृतक संजय पिता मधुकर पवार (38) के पिता मधुकर पवार ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम खेत से लौटा संजय शराब के नशे में था। वह दोबारा शराब पीने घर से निकल रहा था। जिसे उन्हें रोका, तो गुस्से में संजय घर के पीछे चला गया। इस दौरान वह घर की बाड़ी से लगे कुएं में जा गिरा। संजय को बचाने जब तक परिजन कुछ कर पाते उसकी मौत हो चुकी थी। चौकी प्रभारी शंकरलाल उईके ने बताया कि सूचना के बाद मंगलवार रात पुलिस टीम पहुंच गई थी। लेकिन अंधेरा होने की वजह से बुधवार सुबह शव को कुएं से निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

 

Similar News