प्रवेश परीक्षा के तनाव में डाक्टर युवती ने की खुदकुशी, ठाणे में 12वी मंजिल से लगाई छलांग 

प्रवेश परीक्षा के तनाव में डाक्टर युवती ने की खुदकुशी, ठाणे में 12वी मंजिल से लगाई छलांग 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-05 18:07 GMT
प्रवेश परीक्षा के तनाव में डाक्टर युवती ने की खुदकुशी, ठाणे में 12वी मंजिल से लगाई छलांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवेश परीक्षा के तनाव के चलते एक डाक्टर युवती ने महानगर से सटे ठाणे इलाके में इमारत की 12 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाली डा शर्मिष्ठा सोम ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली थी और एमडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा की तैयारी कर रही थी। सोम की मां भी ठाणे की प्रसिध्द डाक्टर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोम ने मानसिक तनाव के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया।

फिलहाल पुलिस ने सोम को शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सोम ने आत्महत्या से पहले एक पत्र लिखा था। जिसमें उसने लिखा है कि, ‘परीक्षा के लिए जरुरी पढ़ाई ठीक ढंग से न हो पाने के कारण काफी तनाव में हूं।’ एक दिन पहले पढ़ाई को लेकर उसकी उसके अभिभावकों से बात भी हुई थी। रात में खाना खाने के बाद जब उसके माता-पिता सो गए तो उसने सुबह पांच बजे इमारत की 12 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

Similar News