कर्ज से परेशान महिला किसान ने कुएं में लगाई छलांग, मौत

 कर्ज से परेशान महिला किसान ने कुएं में लगाई छलांग, मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-19 14:07 GMT
 कर्ज से परेशान महिला किसान ने कुएं में लगाई छलांग, मौत

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। सेलु के देऊलगांव गांव में एक महिला किसान ने कुंए में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला किसान पर काफी कर्ज था। पती की मौत के बाद परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई। भगीरथीबाई गोरख कदम की उम्र 45 साल बताई जा रही है। उसपर बैंक ऑफ महाराष्ट्र, से 2 लाख रुपए का फसल लोन बकाया था। जिसे वो चुका नहीं पा रही थी।

मामला दर्ज, जांच शुरु
महिला को बच्चों की पढ़ाई की चिंता हमेशा कचोटती थी। जब उसे कोई रास्ता नहीं सूझा, जो रात 10 बजे घर से बाहर निकल गई। परिवार के सदस्यों ने उसे काफी तलाशा लेकिन शनिवार को उसका शव शंकरलिंग मंदिर इलाके के मंकावती कुंऐ में मिला । परिजन की शिकायत पर सेलु पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

गोदावरी नदी में पड़ा था शव
इसके अलावा एक युवती का शव नांदेड तहसील के अंतर्गत वाजेगांव के पुराने पुल के निचे मिला। जो गोदावरी नदी में पड़ा था। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।  मृतक की उम्र 25 साल बताई जा रही है। उसके बदन पर हरे रंग की साड़ी दिखाई दी। हाथों में कंगन, पाव में पायल, माथे पर लाल बिंदी थी। जिससे लग रहा है वो शादीशुदा हो। पुलिस उपनिरीक्षक के.बी नहरकर मामले की जांच कर रहे हैं।

Similar News