बारदाना व्यापारी से पौने दो लाख की ठगी - रकम लेने के बाद नहीं पहुँचाया माल, धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

बारदाना व्यापारी से पौने दो लाख की ठगी - रकम लेने के बाद नहीं पहुँचाया माल, धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-23 09:55 GMT
बारदाना व्यापारी से पौने दो लाख की ठगी - रकम लेने के बाद नहीं पहुँचाया माल, धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खितौला थाना क्षेत्र स्थित लखराम मोहल्ला निवासी बारदाना व्यापारी को कारोबार करने का झाँसा देकर करीब पौने दो लाख रुपये की ठगी कर ली गयी। ठगी का शिकार हुए व्यापारी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने पर जाँच उपरांत पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जालसाजों की तलाश शुरू कर दी है।  सूत्रों के अनुसार बारदाना व्यापारी राकेश  जायसवाल ने थाने में शिकायत देकर बताया है कि उनका बारदाने का व्यापार है। विगत नवंबर 2019 में उनकी दुकान पर भोपाल निवासी ज्ञानदास बैरागी आया और कहने लगा कि वह भी बारदाने का थोक व्यापार करता है और वह उन्हें उचित दाम पर बारदाना दिलवा देगा। बातचीत के बाद ज्ञानदास ने अपने पुत्र सिद्धांत बैरागी के खाते में 49 हजार रुपये बारदाना सप्लाई के नाम पर जमा कराए लेकिन माल नहीं भेजा। उसके बाद उसने अपने सहयोगी हिमांशु सोलंकी से बात कराई और भरोसा दिलाया कि पूरी एक गाड़ी माल भेज देगा, इसकी एवज में 21 मार्च व 18 अप्रैल 2020 को 70-70 हजार रुपए और जमा कराए। इस तरह माल न देकर कुल 1 लाख 89 हजार रुपए की ठगी की गयी है। ज्ञानदास बैरागी व हिमांशु सोलंकी निवासी भोपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
 

Tags:    

Similar News