चादर डाल कर लूट लेते मोबाईल, कल्याण के दुकानदारों में गिरोह की दशहत 

चादर डाल कर लूट लेते मोबाईल, कल्याण के दुकानदारों में गिरोह की दशहत 

Tejinder Singh
Update: 2018-12-16 08:49 GMT
चादर डाल कर लूट लेते मोबाईल, कल्याण के दुकानदारों में गिरोह की दशहत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे कल्याण इलाके में दुकानदारों के बीच इन दिनों चादर गिरोह की दहशत फैली हुई है। यह गिरोह बड़े ही अनोखे तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देता है। मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के लोग पहले किसी दुकान के शटर के सामने एक चादर झटकने का नाटक करते हैं। जबकि उनके दूसरे साथी दुकान का शटर खोल वहां रखे मोबाईल पर हाथ साफ कर देते हैं। यह वारदात सीसीटीवी मैं कैद हुई है। 

चादर डाल कर लूट लेते हैं मोबाईल
इस तरीके से चादर गिरोह ने कल्याण इलाके में स्थित मोबाइल की एक दुकान से 18 लाख रुपए के आईफोन व दो लैपटाप पर हाथ साफ कर दिया है। एक अन्य दुकान से पांच लाख रुपए के मोबाईल चोरी कर लिए  है। कल्याण के एमएफसी पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई और आरोपियों की तलाश  कर रही है। इस घटना से कल्याण के व्यापारियों व दुकानदारों के बीच चादर गिरोह की दहशत फैली हुई है।  
 

Similar News