रस्सी खींच प्रतियोगिता में शामिल छात्र की मौत, कॉलेज में मनाया जा रहा था खेल दिवस

रस्सी खींच प्रतियोगिता में शामिल छात्र की मौत, कॉलेज में मनाया जा रहा था खेल दिवस

Tejinder Singh
Update: 2018-12-14 12:59 GMT
रस्सी खींच प्रतियोगिता में शामिल छात्र की मौत, कॉलेज में मनाया जा रहा था खेल दिवस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉलेज में चल रही रस्सी खींच प्रतियोगिता के दौरान एक 22 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। हादसा विद्याविहार स्थित सोमैया कॉलेज में हुआ। हादसे का वीडियो वायरल हो गया है। तिलकनगर पुलिस ने एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हादसे में जान गंवाने वाले छात्र का नाम जीबीन सनी है। सनी ठाणे के वागले इस्टेट इलाके का रहने वाला था। दरअसल सोमैया कॉलेज में स्पोर्ट्स डे चल रहा था। इसी दौरान विभिन्न  प्रतियोगिताओं के साथ-साथ रस्सी खींच प्रतियोगिता भी हो रही थी। इसके लिए बनाए गए दो गुटों में एक में सनी भी शामिल था।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों तरफ से प्रतियोगी रस्सी अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सनी सबसे आगे था। रस्सी खींचते हुए सनी ने रस्सी अपने गर्दन के ऊपर लगा ली थी। दूसरे लोग प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ा रहे थे, लेकिन तभी सनी जमीन पर गिर पड़ा। बेहोशी की हालत में सनी को नजदीकी राजावाडी अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सनी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं है, लेकिन डॉक्टरों को शक है कि शरीर में पानी की कमी (डिहाईड्रेशन) या उष्माघात (हीटस्ट्रोक) विद्यार्थी की मौत की वजह हो सकती है। सनी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकती है।   

 

Similar News