दस दिन की बच्ची को लेकर नागपुर से पैदल आई महिला

दस दिन की बच्ची को लेकर नागपुर से पैदल आई महिला

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-03 16:30 GMT
दस दिन की बच्ची को लेकर नागपुर से पैदल आई महिला



- परामर्श केन्द्र में काउंसलरों की समझाइश पर दंपती में समझौता
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रेमविवाह के बाद नागपुर में रह रही एक दंपती के बीच पारिवारिक बातों को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद महिला दस दिन की बेटी को लेकर पैदल ही छिंदवाड़ा आ गई। कोतवाली पहुंचकर महिला ने पति के खिलाफ शिकायत की। मामला परामर्श केन्द्र पहुंचा। काउंसलरों द्वारा पति को नागपुर से बुलाया गया। यहां दोनों को समझाइश के बाद सुलह कराई गई।
बताया जा रहा है कि शहर में रहने वाली युवक-युवती के बीच वर्ष 2015 से पे्रम-प्रसंग चल रहा था। वर्ष 2019 में दोनों ने परिजनों को बिना बताए प्रेम विवाह कर लिया था। दोनों अपने-अपने घरों में ही रह रहे थे। बीते साल युवती की कहीं और शादी जुड़ गई थी। इसके बाद दोनों घर छोड़कर नागपुर जाकर रहने लगे थे। पिछले दिनों पारिवारिक बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद महिला दस दिन की बेटी को लेकर पैदल ही छिंदवाड़ा आ गई। कोतवाली पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क किया। लेकिन उन्होंने आने से इनकार कर दिया। महिला अभी अपनी बहन के घर रह रही है। वहीं नागपुर से आए पति समझाइश के बाद पत्नी और बच्ची को साथ रखने तैयार हो गया। काउंसलरों में ज्योति चौरसिया, मंजू बैस, ज्योति राठौर, प्रधान आरक्षक दिनेश, नर्मदा मौजूद थी।

Tags:    

Similar News