10 रुपए की शिव भोजन थाली के लिए जरुरी नहीं होगा आधार कार्डः भुजबल 

10 रुपए की शिव भोजन थाली के लिए जरुरी नहीं होगा आधार कार्डः भुजबल 

Tejinder Singh
Update: 2020-01-22 16:25 GMT
10 रुपए की शिव भोजन थाली के लिए जरुरी नहीं होगा आधार कार्डः भुजबल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने बुधवार को साफ किया कि प्रदेश सरकार की योजना के तहत 10 रुपये की ‘शिव भोजन थाली’ खरीदने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया था कि सस्ती दर पर मिलने वाली इस थाली के लिये लोगों को अपना आधार कार्ड दिखाने की जरूरत होगी। भुजबल ने कहा कि किसी आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। यह योजना 26 जनवरी से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा-शिवसेना भोजन कैंटीन जिला मुख्यालयों और नगर निगम क्षेत्रों से शुरू की जाएगी। मंत्री ने कहा कि प्रत्येक कैंटीन में एक बार में 25 लोग खाना खा सकेंगे। इन कैंटीनों में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 75 से 150 लोगों को खाना परोसा जाएगा।

गरीबों के लिये 10 रुपये की खाने की योजना पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के दौरान शिवसेना का एक चुनावी वादा था। इसके पहले प्रदेश भाजपा के प्रवक्त विधायक राम कदम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार 10 रुपए के भोजन के लिए फोटो खिंचाने से लेकर आधार कार्ड देने तक के नियम दुखद हैं। उन्होंने कहा कि यह गरीबों का अपमान है। हम इस तरह की शर्तों का कड़ा विरोध करेंगे।  

                
 

Tags:    

Similar News