आरोपी फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को विदेश जाने की दी अनुमति

ड्रग्स मामला आरोपी फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को विदेश जाने की दी अनुमति

Tejinder Singh
Update: 2022-06-01 14:37 GMT
आरोपी फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को विदेश जाने की दी अनुमति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनडीपीएस की विशेष अदालत ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में आरोपी फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को चार दिनों के लिए अबु धाबी जाने की इजाजत दे दी है। ताकि वे आईआईएफए एवार्ड समारोह में हिस्सा ले सके। विशेष न्यायाधीश एए जोगलेकर ने नार्कोटिग्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) को चक्रवर्ती को उनका पासपोर्ट लौटाने का निर्देश दिया हैं।ताकि वे 2 जून से 5 जून के बीच अबु धाबी में आईआईएफए एवार्ड समारोह में शामिल हो सके। न्यायाधीश ने चक्रवर्ती को विदेश जाने की अनुमति देते हुए कहा है कि वे अबु धाबी पहुंचकर भारतीय दूतावासा में रोजाना अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। इसके साथ ही अपनी यात्रा का सारा ब्यौरा एनसीबी को दे और भारत आने के बाद अपना पासपोर्ट फिस से एनसीबी के पास जमा कर दे। इसके अलावा न्यायाधीश ने फिल्म अभिनेत्री चक्रवर्ती को कोर्ट रजिस्ट्री के पास एक लाख रुपए का मुचलका भी जमा करने का निर्देश दिया है। 
इससे पहले चक्रवर्ती की ओर से पैरवी कर रहे वकील निखिल माने शिंदे ने कहा कि मेरी मुवक्किल को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी ने समारोह में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया है। इसके साथ ही समारोह में मेरे मुवक्किल का एक संवाद कार्यक्रम भी हैं और वे पुरस्कार भी प्रदान करनेवाली हैं। श्री शिंदे ने कहा कि मौजूदा आपारधिक मामले के चलते मेरी मुवक्किल का कैरियर काफी प्रभावित हुआ है। उन्हें काफी वित्तीय नुकसान भी झेलना पड़ा है। इस लिहाज से मेरे मुवक्किल को इस कार्यक्रम के रुप में बड़ा अवसर मिला है।यह अवसर मेरी मुवक्किल के भविष्य के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चक्रवर्ती को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था। करीब एक महीने बाद बांबे हाईकोर्ट ने चक्रवर्ती को जमानत प्रदान की थी। बता दें कि फिल्म अभिनेता सुशांत की मौत के बाद एनसीबी ने बालिबुड इंडस्ट्री में ड्रग्स मामले की जांच की शुरुआत की थी। 

 

Tags:    

Similar News