अकोला में एचटीबीटी बीज बोने वाले किसानों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अकोला में एचटीबीटी बीज बोने वाले किसानों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Tejinder Singh
Update: 2019-07-09 17:27 GMT
अकोला में एचटीबीटी बीज बोने वाले किसानों के खिलाफ होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर की प्रयोगशाला की एक रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि पिछले महिने अकोला जिले में किसानों ने विरोधस्वरूप प्रतिबंधित ‘हर्बीसाइड टालरेंट बीटी’ (एचटीबीटी) कपास के बीज बोए थे। ‘शेतकारी संगठन’ के बैनर तले किसानों ने खुलेआम एचटीबीटी कपास के बीज बोए थे और मांग की थी कि इन बीजों पर लगी पाबंदी हटाई जाए। कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि अकोला के जिलाधिकारी ने बीज के नमूने एकत्रित कर उन्हें नागपुर की एक प्रयोगशाला में भेजा था। प्रयोगशाला ने सोमवार को जानकारी दी कि नमूनों में एचटीबीटी कपास पाई गई है। उन्होंने कहा कि विभाग ने अब जिले के अकोट और हिवारखेड थानों के अधिकारियों से किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। 

 

Tags:    

Similar News