4 हजार लीटर अवैध शराब प्रशासन ने की नष्ट, चलाया रोड रोलर

4 हजार लीटर अवैध शराब प्रशासन ने की नष्ट, चलाया रोड रोलर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-28 11:21 GMT
4 हजार लीटर अवैध शराब प्रशासन ने की नष्ट, चलाया रोड रोलर

डिजिटल डेस्क, सतना। लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध परिवहन करते पकड़ी गई 15 लाख रुपए मूल्य की 4000 लीटर देशी-विदेशी शराब शनिवार को पुराने आबकारी के परिसर में रीवा संभाग के कमिश्नर अशोक भार्गव, आईजी चंचल शेखर, कलेक्टर डॉ.सतेन्द्र सिंह और एसपी रियाज इकबाल की मौजूदगी में रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दी गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, सिटी मजिस्ट्रेट संस्कृति शर्मा भी मौजूद रहीं।

8 साल पहले हुई थी ऐसी कार्यवाही-
जानकारों के मुताबिक इससे पहले यहां वर्ष 2011 में ऐसी ही कार्यवाही की गई थी। बताया गया है कि शनिवार को नष्ट की गई अवैध शराब में 2 हजार 991 बल्क लीटर देशी-विदेशी शराब के अलावा 236 बल्क लीटर बीयर और 206 बल्क लीटर हाथ भट्टी दारु भी शामिल है। इस मामले में वर्ष 2011 से वर्ष 2018 के दौरान पकड़ में गए कुल 815 प्रकरण कलेक्टर कोर्ट द्वारा निराकृत किए गए थे। विनिष्ट की गई शराब में पुलिस द्वारा जब्त शराब भी शामिल है।

सिर्फ 4 में दर्ज किए गए 554 अपराध-
जिला आबकारी राकेश कुर्मी ने बताया कि अकेले 4 माह के अंदर जिले में शराब के अवैध परिवहन और बिक्री से जुड़े कुल 554 अपराध दर्ज करते हुए 42 लाख 90 हजार रुपए मूल्य की 6 हजार 500 बल्क लीटर देशी-विदेशी जब्त की गई। शराब के अवैध परिवहन पर 7 वाहन भी जब्त किए। उन्होंने बताया कि 10 मार्च से आचार संहिता प्रभावी होने के बाद ऐसे ही 280 प्रकरण कायम करते हुए 17 लाख 44 हजार रुपए मूल्य की 2 हजार 700 बल्क लीटर शराब बरामद करते हुए राजसात की कार्यवाही के लिए 2 वाहन भी पकड़े गए।

माफियाओं में हड़कंप-
संंयुक्त रूप से हुई इस कार्रवाई के बाद माफियाओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित है। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह शराब बांटने के लिए पहुंचायी गई थी, लेकिन प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बाद इसे नष्ट कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News