प्रवक्ता पद छोड़ने के बाद सीएम से मिले सचिन सावंत, बोले - कांग्रेस छोड़ने का कोई विचार नहीं

लग रहे कयास प्रवक्ता पद छोड़ने के बाद सीएम से मिले सचिन सावंत, बोले - कांग्रेस छोड़ने का कोई विचार नहीं

Tejinder Singh
Update: 2021-10-20 15:12 GMT
प्रवक्ता पद छोड़ने के बाद सीएम से मिले सचिन सावंत, बोले - कांग्रेस छोड़ने का कोई विचार नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने वाले सचिन सावंत ने बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उन्होंने सीएम के साथ मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा है कि वे कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सावंत ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर करीब 10 मिनट चर्चा की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सावंत ने ट्विट किया कि ‘24 अक्टूबर के देगलुर (नांदेड) विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जितेश अंतापूरकर के चुनाव प्रचार में हिस्सा लूंगा। कांग्रेस की विजय निश्चित है।

इसके पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा सावंत से जूनियर नेता अतुल लोंढे को प्रदेश कांग्रेस का मुख्य प्रवक्ता बनाए जाने से नाराज हो कर सांवत ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेजकर प्रवक्ता पद छोड़ने की बात कही थी। सावंत माणिकराव ठाकरे, अशोक चव्हाण व बालासाहेब थोरात के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की टीम में भी उन्हें प्रवक्ता बनाया गया था पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने अपने करीबी प्रवक्ता अतुल लोंढे को प्रदेश कांग्रेस का मुख्य प्रवक्ता बना दिया है। 

Tags:    

Similar News