परमबीर के बाद एक और आईपीएस अधिकारी करेंगे अदालत का रुख, दायर करेंगे याचिका

परमबीर के बाद एक और आईपीएस अधिकारी करेंगे अदालत का रुख, दायर करेंगे याचिका

Tejinder Singh
Update: 2021-03-23 14:14 GMT
परमबीर के बाद एक और आईपीएस अधिकारी करेंगे अदालत का रुख, दायर करेंगे याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पांडे ने पदोन्नति में अपनी अनदेखी को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट जाने का निर्णय किया है। वे इस संबंध में बुधवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। याचिका में मुख्य रुप से वे दूसरे बड़े पदों के लिए उनके नाम पर विचार करने की बजाय सरकार द्वारा उन्हें महाराष्ट्र स्टेट सिक्योंरिटी कार्पोरेशन के पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्त करने के निर्णय को चुनौती देंगे। पांडे ने बताया वे याचिका में मांग करेंगे कि राज्य सरकार को उन्हें राज्य के पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त करने के लिए विचार करने का निर्देश दिया जाए। अपनी इस मांग के लिए पांडे ने अपनी वरिष्ठता के मुद्दे को उठाया है।

पांडे ने दावा किया है कि उनकी अनदेखी हाईकोर्ट द्वारा राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनामी राय के मामले में दिए गए फैसले व साल 2006 के एक फैसले व दिशा-निर्देशों की अवहेलना है। पांडे के मुताबिक वरिष्ठता में आगे होने के बावजूद उन्हें राज्य के पुलिस महानिदेशक पद का कार्यभार नहीं दिया गया। यह कार्यभार वरिष्ठता के क्रम के लिहाज से चौथे स्थान पर आनेवाले रजनीश सेठ को सौपा गया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने अपने वकील से कानूनी सलाह ले ली है और बुधवार को अपनी याचिका हाईकोर्ट में दायर कर देंगे। हाल ही में पांडे ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को भी पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने अपनी उपेक्षा के मुद्दे को उठाया था। 

 

Tags:    

Similar News