30 जून सभी नागरिकों को मिलेगा जन स्वास्थ्य योजना का लाभ, कोरोना के कारण बढ़ी अवधि 

30 जून सभी नागरिकों को मिलेगा जन स्वास्थ्य योजना का लाभ, कोरोना के कारण बढ़ी अवधि 

Tejinder Singh
Update: 2021-05-11 14:06 GMT
30 जून सभी नागरिकों को मिलेगा जन स्वास्थ्य योजना का लाभ, कोरोना के कारण बढ़ी अवधि 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना का लाभ राज्य के सभी नागरिकों को 30 जून तक मिल सकेगा। महात्मा फुले योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में सभी नागरिक इलाज करा सकेंगे। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इससे पहले सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए 23 मई 2020 को महात्मा फुले योजना के तहत पंजीकृत सरकारी और निजी अस्पतालों में सभी नागरिकों के इलाज की सुविधा देने का फैसला किया था। इससे पहले इस योजना की अवधि 31 मार्च को खत्म हो गई थी। सरकार ने अब योजना की अवधि को बढ़ा दिया है। इससे योजना बीते 1 अप्रैल से 30 जून तक तीन महीने के लिए लागू रहेगी। 
 

Tags:    

Similar News