श्री गुरुदेव सेवा आश्रम नांदूरा में सर्वांगीण बाल सुसंस्कार शिविर प्रारम्भ

नांदूरा श्री गुरुदेव सेवा आश्रम नांदूरा में सर्वांगीण बाल सुसंस्कार शिविर प्रारम्भ

Tejinder Singh
Update: 2022-05-06 12:05 GMT
श्री गुरुदेव सेवा आश्रम नांदूरा में सर्वांगीण बाल सुसंस्कार शिविर प्रारम्भ

डिजिटल डेस्क, नांदूरा। परम पूजनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के पदस्पर्श से पावन हुई, विदर्भ का वैभव बनी भूमि यानी  श्री गुरुदेव सेवा आश्रम नांदूरा में विगत ४१ साल से बाल संस्कार आयोजित किया जाता है। आचार्य हरि वेरुलकर गुरुजी के मार्गदर्शन में शुरू होनेवाले श्री गुरूदेव सर्वांगीण सुसंस्कार शिविर  का उद्घाटन तहसीलदार  राहुल तायडे के हाथों संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर नांदूरा नगरपरिषद मुख्याधिकारी डा. आशीष बोबडे तथा प्रमुख अतिथि प्रवीण डवंगे, आय. एम. ए.  के  डॉ. राजेंद्र गोठी, लॉयन्स क्लब ज्ञानगंगा के डॉ. संदीप डवंगे थें। श्री गुरुदेव सेवा आश्रम नांदुरा की ओर से विगत ४१ वर्षों से इस  सुसंस्कार शिविर के माध्यम से देश की सुसंस्कृत आदर्श व्यक्ति निर्माण करना शुरू हैं। आज तक लाखो छात्र शिविर के माध्यम से सुसंस्करित हो रहे है। तब से लगातर यह कार्य शुरू हैं।  महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश तथा आंध्रप्रदेश के कुछ परिसर में ऐसे कुल ६२ से ६५ जगह शिविर शुरू कर करिबन ५ हजार छात्र इस शिविर के माध्यम से  सुसंस्कार के पाठ पढ़ रहे हैं। इस कार्यक्रम का संचालन विनोद वेरुलकार ने तथा आभार प्रदर्शन अनंत वडोदे ने किया।

Tags:    

Similar News